औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नबीनगर प्रखंड के सोनौरा पंचायत मेंपैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। मुकाबला वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश मेहता उर्फ़ महंग मेहता और नीरज कुमार सिंह के बीच कांटे की हो गई है। यहां कुल 4 प्रत्याशी मैदान में हैं।
वर्तमान अध्यक्ष के पुत्र पुटुस मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा कि महादेवा गांव निवासी और पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह उनके समर्थकों को धमका रहे हैं। उनके समर्थकों के मोबाइल फोन पर पिस्टल के साथ बनाए गए वीडियो भेज कर डराया जा रहा है. वहीं उन्हें भी धमकी दिलवाई गई है कि उन्हें बोरी में कसवा कर बंगाल की खाड़ी में फेंकवा देंगे।

पुटुस मेहता ने नीरज कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पूर्व में भी पैसे ठगने के मामले में जेल जा चुके हैं.
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अपने समय में सभी किसानों को एक समान नज़र से देखा है। सरकार कि योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश की है। जहां तक उर्वरक नहीं मिलने की बात है वह पूरी तरह से सत्य नहीं है। उन्हें जब जब अलॉटमेंट मिला है तब तब किसानों के बीच में खाद का वितरण किया है। किसान उनसे संतुष्ट हैं और आगे भी उन्हें ही वोट देंगे।
सोनोरा पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि पुटुस मेहता ने बताया कि धन बल और बाहुबल के दम पर सोनौरा के किसानों को नहीं खरीदा जा सकता है। उन्हें मालूम है कि सोनौरा के किसान स्वाभिमानी हैं,उन्हें धनबल और बाहुबल प्रभावित नहीं करता।जो प्रत्याशी धनबल और बाहुबल के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं उनका सपना धरा का धरा रह जाएगा।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए