औरंगाबाद, बिहार।
जिले के ओबरा प्रखण्ड के मझियावां ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम चैता का शानदार आयोजन हुआ। यह आयोजन रामायण कीर्तन मंडल ब्यासनगर मझियावां के रामपुकार सिंह व्यास द्वारा हुआ।
यह आयोजन 4 अप्रैल की रात्रि को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण कुमार, पंचायत समिति सदस्य तेजपुरा पंचायत थे।

मंच की अध्यक्षता इंद्रदेव सिंह अमीन ने की। मंच का संचालन रंजीत सिंह ने की।
मंच पर उपस्थित अतिथि और व्यास का स्वागत मनोज सिंह, सरोज कुमार आदि ने की।
इस दौरान अवधेश सिंह, रामनरेश सिंह, गगन मिस्त्री, नागेंद्र सिपाही, महावीर सिंह, रामप्रवेश सिंह, दूधनाथ सिंह, शिव पुकार सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।