पप्पू कुमार यादव
रफीगंज, औरंगाबाद।
जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस ने अवैध रूप से ई टिकट बिक्री करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से डेढ़ लाख रुपए के ई टिकट और अन्य उपकरण भी जब्त किया गया है।
रफीगंज आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी राज के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापामारी की गई । छापामारी के दौरान आरबीआर उच्च विद्यालय के समीप ओम इंटरनेट प्रिंटिंग से कासमा थाना क्षेत्र के विशंभर पुर गांव निवासी दुकानदार रंजीत कुमार को, आरबीआर स्कूल के समीप अर्चना प्रेस इंटरनेट से कसमा थाना क्षेत्र के सरवाक गांव निवासी दुकानदार श्रीचंद प्रजापति को, रफीगंज शहर के छोटी इमादपुर से दीपक कुमार को अवैध रूप से ई टिकट बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की अवैध ई टिकट बरामद किया गया है। साथ ही दलाली में प्रयोग किए जाने वाले तकनीकी उपकरण लैपटॉप, मॉनिटर ,सीपीयू ,कीबोर्ड, माउस सहित अन्य चीजों को जप्त किया गया है। उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया।

इस मौके पर उपनिरीक्षक इंदल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक बीके पांडे, आरके राय, रवि कुमार एवं आरपीएफ जवान उपस्थित रहे।