Thursday, May 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, ली राजद की सदस्यता

सासाराम, रोहतास, बिहार।

होटल मौर्या रॉयल, रौज़ा रोड, सासाराम स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया गया की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोजपा के पूर्व प्रत्याशी शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने अपने सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ राजद की सदस्यता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के नेतृत्व में कल देर शाम पटना मुख्यालय में प्राप्त किया । श्री कुशवाहा ने बताया की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की नीति सिध्दांतो तथा तेजस्वी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर राजद में शामिल हुए ।

श्री कुशवाहा ने बताया की उपेन्द्र कुशवाहा फ़िरक़ा परस्त व्यक्ति है वो अपने समाज और अपने समाज के किसी भी नेता को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते , उनका लक्ष्य अपनी राजनीति तक ही सीमित है । राजद और इंडिया गठबंधन ने कुशवाहा समाज को सबसे अधिक टिकट देकर जो सम्मनित करने का काम किया है वो समाज के असली हित में है । साथ की साथ सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा की भाजपा एक नेता को पगड़ी पहनाती है और पूरे कुशवाहा समाज को टोपी यह बात इस बार के टिकट बटवारे में साफ़ हो गया ।

उपेन्द्र कुशवाहा की चुप्पी चाहे वो जाति -जनगणना पर हो या भाजपा नेता बृजभूषण सिंह और प्रजव्वल रेवना द्वारा महिलाओं के अस्मिता से खिलवाड़ पर हो, अस्वीकार्य है । श्री सिंह ने प्रेस-वार्ता को अंत करते हुए कहा की जिस दल में महिलाओं और पिछड़ो का सम्मान नहीं, वहां हमारा कोई काम नहीं ।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!