Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बारुण नबीनगर एनटीपीसी सड़क की स्थिति खतरनाक, जाप का आरोप, टेंडर के बावजूद नहीं हो रहा निर्माण कार्य

क्षतिग्रस्त बारुण नबीनगर रोड का दृश्य
धनंजय उर्फ भोला यादव, जिलाध्यक्ष, जाप

औरंगाबाद– जिले के बारुण नबीनगर एनटीपीसी मुख्य मार्ग जो कि झारखंड को जाती है, इन दिनों खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। सड़क की खराब स्थिति के कारण छोटी गाड़ियों का परिवहन मुश्किल हो गई है। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष भोला यादव ने सड़क निर्माण नहीं होने की स्थिति आंदोलन की चेतावनी दी है।

औरंगाबाद जिले बारुण जीटी रोड से झारखंड को जाने वाली मुख्य मार्ग की हालात चलने लायक नहीं रह गई है। इस सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। छोटे गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गई है।


इस मामले को लेकर जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि
बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा नवीनगर बारुण को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लगभग एक वर्ष पूर्व इस का टेंडर हुआ था जो कि करोड़ों में था । कंपनी का रोड निर्माण करने का ढुलमुल रवैया आम ग्रामीणों के लिए जान का आफत बना हुआ है । इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी बारुण नबीनगर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण इतनी धीमी गति से की जा रही है इसको पूरा होने में ही लगभग 5 साल लगेंगे ।

भोला यादव ने बताया कि एक तरफ बिहार सरकार और केंद्र सरकार दावा करता है कि देश में रोज सड़क निर्माण का कार्य सैकड़ों किलोमीटर में हो रहा है।
यह सड़क बिहार झारखंड को जोड़ती है । इसी सड़क पर भारत सरकार का दो दो एनटीपीसी पावर प्लांट है, जिसमें हजारों की संख्या में मजदूर कार्य करने के लिए प्रतिदिन जाते हैं। जहां आए दिन सड़क की जर्जर स्थिति के कारण छिटपुट दुर्घटनाएं होती रहती है । कभी कभी बड़ी दुर्घटनाएं भी सड़क के जर्जर अवस्था के कारण हो जाती है । लॉकडाउन में सरकार द्वारा निर्देश था कि औधोगिक सेक्टर एवं सड़क पुल निर्माण का कार्य को बंद नहीं किया जाएगा फिर भी या सड़क का कार्य पूरा नहीं हो पाई है। नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के आधी से ज्यादा इस सड़क का प्रयोग आने जाने के लिए करते हैं। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों के मन में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष भोला यादव ने बताया कि सड़क निर्माण के कार्य में लगी कंपनी अगर जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नहीं कराएगी तो जल्द ही विरोध में जन आंदोलन चलाया जायेगा।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!