Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मोहर्रम की जुलूस पर लगी रोक, शांति समिति का फैसला

ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। यह बैठक दाउदनगर थाना परिसर में एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक में शामिल शहर के गणमान्य लोग (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

एसडीओ ने आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुये कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व त्यौहार मनायें। किसी तरह का जुलूस नहीं निकलेगा।


सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया नहीं रखी जायेगी। कहीं भी भीड़ -भाड़ नहीं लगाना है। धार्मिक रूप से जरूरी रस्मों को दो से चार लोग पूरा करेंगे। डीजे नहीं बजाना है । एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं । इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।

इस बैठक में अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन,बीडीओ योगेंद्र पासवान,सीओ विजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरुल हसन अंसारी, वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी, समाजसेवी सफदर हयात, पूर्व मुखिया जगदीश नारायण सिंह, मुखिया विजय कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कौशल शर्मा, सरयू सिंह ,सिटी मैनेजर मो. सफी अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!