औरंगाबाद, बिहार।
जिले के रफीगंज-शिवगंज रोड में दिहुली मोड़ के पास एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1 अन्य व्यक्ति घायल है।
इस हादसे में मृतक की पहचान रफीगंज थाना अंतर्गत बंचर खुर्द निवासी प्रभु प्रजापत की 5 वर्षीय पुत्री और दूसरा मृतक खुद ऑटो चालक सुशील कुमार चौधरी है जो कि गया जिले के डुमरिया प्रखण्ड के ग्राम कोल्हुबाग का रहने वाला है। फिलहाल सलैया थाना के ग्राम उधम बिगहा में अपने ससुराल में रहकर ऑटो चलाकर जीवन यापन कर रहा था। ऑटो लेकर वह अन्य सवारियों के साथ शिवगंज जीटी रोड के लिए निकला था तभी यह घटना हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में ऑटो से लोगों को बाहर निकाला। जिसमें 6 साल की बच्ची समेत ऑटो चालक की मौत हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हैं। घायलों को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मदनपुर थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस ने घटना स्थल पहुंचीं। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।