औरंगाबाद, बिहार।
जिले से गुजरने वाली जीटी रोड पर ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 9 लोग घायल हो गए हैं। ट्रक द्वारा चकमा देने के कारण ओवरलोड ऑटो जीटी रोड पर ही पलट गया। मामला जिला मुख्यालय के पास ही स्थित रतनुआ पेट्रोल पंप के पास की है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है।
इस घटना में सवारियों से भरा ऑटो पलट गया जिसमें ऑटो पर सवार सभी 9 लोग घायल हो गए। मामला नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 स्थित रतनुआ पेट्रोल पम्प के पास की है। 9 घायलों में से 3 महिला हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भेड़िया कनबेहरी गांव से आ रहे थे। उसी ऑटो पर और भी लोग और महिलाएं सवार हो गयी। लेकिन जैसे ही जीटी रोड पर रतनुआ पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से चकमा खाकर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण ऑटो पर सवार सभी सवारी घायल हो गए।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जाता है कि सभी घायल मजदूर हैं जो कि निजी कार्य के लिए जा रहे थे।
नगर थाना प्रभारी सतीश बिहारी शरण ने बताया कि इस घटना में घायल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। सूचना पाकर सभी के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए हैं और सभी घायलों का इलाज कराने में जुट गए हैं।
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कुछ मजदूरों को गंभीर चोटें आई है लेकिन कुछ की हालत ठीक है। फिलहाल पूरी तरह से ठीक होने तक सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही होगा।