औरंगाबाद, बिहार।
जिले के युवा हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं क्रिकेट के क्षेत्र में भी जिले के युवा अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बिहार टीम में इन दिनों बिपिन सौरभ का नाम चल रहा है। चाहे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट हो या रणजी ट्रॉफी, हर जगह बिपिन सौरभ का बल्ला चल रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ एक बार फिर चर्चा में है। इस बार आईपीएल ने उन्हें ऑक्शन सूचि में रखा है। उन्हें इस सूचि में 20 लाख की बेस प्राइस पर रखा गया है।

औरंगाबाद के बिपिन सौरभ इस समय आईपीएल टीम के लिए ऑक्शन की लिस्ट में शामिल हैं। जिसका बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया है। ऐसा नहीं है कि बिपिन सौरभ को यह मुकाम एक दिन में प्राप्त हुआ है, बल्कि इसके लिए उसने वर्षों पसीना बहाया है। वह जिला मुख्यालय औरंगाबाद से लेकर के रणजी तक खेला है। वह बिहार प्रीमियर लीग का चर्चित चेहरा था। यही नहीं रणजी में भी उसका स्कोर हमेशा हाई रहा है।

विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ औरंगाबाद जिले के सुदूर नबीनगर प्रखण्ड के कांकेर गांव का रहने वाला है। पिता संतोष कुमार सिंह और माता शिवकुमारी देवी गांव में ही निजी विद्यालय का संचालन करते थे जो बाद में आर्थिक कारणों से बन्द हो गया था। माता पिता ने बिपिन सौरभ के
करियर के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया।

क्रिकेट के महंगे ट्रेनिंग, किट और कोचिंग के खर्च को देखते हुए भी परिजन पीछे नहीं हटे बल्कि लगातार बिपिन को प्रोत्साहित करते रहे।
विपिन सौरव पूर्व में भी बिहार की ओर से अंडर 19 और अंडर 23 खेल चुका है। वर्तमान में दुबई में हो रहे आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बिपिन सौरभ को 20 लाख रुपए के प्राइस बेस पर रखा गया है।

साल 2023 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। जिन्होंने 7 परियों में 5 अर्धशतक समेत कुल 420 रन बनाया था।
उनके विभिन्न प्रदर्शनों को देखते हुए इस बार आईपीएल में बिकना तय माना जा रहा है।

फोन पर बात करते हुए बिपिन सौरभ ने बताया कि वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। बेहतर से बेहतर खेलने की कोशिश करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि एक दिन में भारतीय टीम में वे जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे।