औरंगाबाद, बिहार।
भारतीय रेलवे में खास पहचान बनाने वाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ट्रेन वंदे भारत को सोन नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सोन नगर में हरी झंडी दिखाकर स्थानीय काराकाट लोकसभा के सांसद कामरेड राजाराम सिंह, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह और अन्य प्रतिनिधियों ने रवाना किया। यह ट्रेन पटना से चलकर टाटानगर तक जाएगी। औरंगाबाद जिले में इसका ठहराव सोननगर स्टेशन पर होगा।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

भारत में रेल यात्रा को अलग पहचान देने वाली हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को औरंगाबाद जिले के सोननगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय काराकाट सांसद राजाराम सिंह, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह और डॉ चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
टाटा नगर से पटना तक चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का औरंगाबाद जिले में एकमात्र जंक्शन सोननगर में ठहराव शुरू होने के बाद क्षेत्रीय नेताओं और नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस सोननगर रेलवे जंक्शन पर दोपहर 01:10 बजे पहुंची।

जिसका नियमित ठहराव सोननगर जंक्शन पर भी दिया गया है। वंदे भारत ट्रेन 21893/21894 नंबर के साथ सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को चलेगी।
सोननगर जंक्शन पर पटना जाने वाले यात्रियों को रविवार दोपहर 01:10 बजे और टाटानगर जाने के लिए दोपहर 03:55 बजे का समय रेलवे द्वारा निर्धारित किया है।
रविवार को ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर सोननगर रेलवे जंक्शन पर वंदे भारत दोपहर को पहुंची।
वंदे भारत ट्रेन के सोन नगर जंक्शन पर पहुंचते ही जिला परिषद सदस्य विजन्ति देवी, सतीश सिंह, विजय कुमार सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि, रेलवे कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।



