विनय किंकर मदनपुर (औरँगाबद)
मदनपुर
सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान लँगूराही पचरुखिया जंगल में नक्सलियों के कई ठिकानों पर दबिश दी गयी. इस ऑपरेशन के क्रम में नक्सलियों के बंकर से हथियार व अन्य सामान बरामद किया गया. बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी के निर्देश पर लँगूराही पचरुखिया के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है .मदनपुर के दक्षिणी इलाकों में दो सीआरपीएफ व एक कोबरा बटालियन के कैंप खुल जाने के बाद आज नक्सली बैकफुट पर चले गये है. यही वजह है कि पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ काफी सफलता मिल रही है. इधर पता चला है कि सर्च ऑपरेशन में एक एसएलआर, तीन एसएलआर मैगजीन ,257 राउंड गोली, एक बोल्ट एक्शन राइफल दो एमूनेशन पाउच, दवा नक्सली सामग्री एक प्रेशर आईइडी तीन कमांड सीरीज आईईडी इलेक्ट्रिक वायर पचरुखिया के जंगलों से पुलिस ने बरामद किया है. एसपी अभियान ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ आगे भी ऑपरेशन जारी रहेगा