औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण प्रखंड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फडब्लू सिंह से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने अपने मांग पत्र में विधायक से समर्थन करने की अपील की है। आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने बताया कि वे लगातार सालों भर काम करते रहते हैं। उन्हें अलग-अलग विभागों के कामों में जोड़ा जाता है लेकिन उन्हें बहुत ही कम मानदेय मिलता है। जबकि उन्हें वेतनमान मिलना चाहिए।
पिछले 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नबीनगर विधायक डब्लू सिंह से अपने आंदोलन के लिए समर्थन मांगा है। आंगनबाड़ी सेविका संघ के बारुण प्रखण्ड सचिव पुष्पा कुमारी ने बताया कि ना तो उन्हें वेतनमान मिलता है और ना ही उन्हें ग्रेच्युटी का लाभ मिलता है। ना उन्हें पेंशन है, ना ही सम्मानजनक मानदेय है। जिसके कारण उनकी स्थिति बहुत ही खराब हो गई है।

मांग पत्र मिलने पर नबीनगर से राजद विधायक डब्लू सिंह ने बताया कि वह सेविका सहायिका के मांगों का समर्थन करते हैं। वे इस बात को विधानसभा में उठाएंगे और अपने नेता से भी मिलकर बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दम पर आज बड़े-बड़े योजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यक्रम हो रहा है। लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए लगता है कि उनकी मांग उचित है इन्हें वेतनमान मिलना चाहिए।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
29 सितंबर से हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सेविका बिंदु गुप्ता और पुष्पा कुमारी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग सरकारी कर्मी का दर्जा है।अगर सरकार यह मांग पूरा नहीं करती है तो सेविका को 26 हजार और सहायिका को 18 हजार रुपए का मानदेय दिया जाए। वर्तमान में उन्हें 5950 रुपए का मानदेय मिलता है। उन्हें ग्रेच्युटी और पेंशन का लाभ दिया जाए। अनुकम्पा के आधार पर नौकरी की व्यवस्था होनी चाहिए।

7 से 10 नवम्बर को विधानसभा का घेराव
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अगला कार्यक्रम 3 और 4 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर घेराव करना है। वहीं 7 नवम्बर से लेकर 10 नवम्बर तक विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
7 से 10 नवम्बर तक घेरा डालो डेरा डालो नारा के साथ विधानसभा का घेराव करना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें पहले भी तेजस्वी यादव ने वादा किया था, अब वादा पूरा करने का समय आ गया है। हांलांकि विधायक डब्लू सिंह ने तेजस्वी यादव से मिलकर बात रखने और विधानसभा में भी उठाने का आश्वासन दिया है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति



