पटना, बिहार।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिला पदाधिकारी को चिट्ठी लिखकर विद्यालय बंद करने का आदेश जारी किया है। विगत कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ हीट वेव के प्रकोप में बिहार राज्य के अधिकांश जिले हैं। जिलों में यथा गया, औरंगाबाद और कैमूर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
यही स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है। दिनांक 29 मई को आहत आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा अनुमान बताया गया है कि ऐसी स्थिति 8 जून तक बने रहने की संभावना है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी और निजी विद्यालय कोचिंग संस्थान सहित और आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 में से 8 जून तक शिक्षण कार्य बंद रखा जाए। ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके। भीषण गर्मी और लू से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के गाइडलाइन को भी पालन करने का आदेश दिया गया है।