Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हाथी के बाद अब लकड़बग्घे का आतंक, किसान पर किया हमला, पहुंची वन विभाग की टीम

विनय कुमार सिंह

औरंगाबाद, बिहार

जिले में जंगली हाथियों के आतंक के बाद अब लकड़बग्घों ने आतंक मचाया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ताज़ा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के आजन गुरमिडीह गांव के बधार की है। जहां एक लकड़बग्घा ने किसान पर हमला बोल दिया जिसमें दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना के बाद घायल किसान को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एक किसान की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के नीमा आंजन पंचायत अंतर्गत आंजन गांव निवासी रवि साव एवं रामजी भुइयां के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि साव अपने गांव आंजन से तीन किलोमीटर दूर स्थित गुरमिडीह में खेती बाड़ी करते हैं। अपने खेत से घर पर खाना खाने आये हुए थे। खाना खाकर वापस खेत पर जा रहे थे तभी बीच रास्ते मे अचानक एक लकड़बग्घा ने हमला कर दिया। जिसके बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े।

लेकिन लकड़बग्घा ग्रामीणों पर भी हमला बोल दिया। जिसमें रामजी भुइयां भी घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीण धारदार हथियार लेकर दौड़े तो किसी तरह लकड़बग्घा वहां से जंगल की ओर भाग निकला। लेकिन लकड़बग्घा रवि साव के सिर पर दो तीन जगह हमला बोल दिया जिसमें उनका सिर गंभीर रूप में फट गया। वहीं आनन फानन में परिजन औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुचे जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि लकड़बग्घा किसान पर हमला कर जंगल की ओर भाग गया है। जिसके बाद जंगल से निकलकर कभी भी दुबारा हमलोगों के ऊपर हमला कर सकता है। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है। लकड़बग्घे के डर से ग्रामीण घर मे ही दुबके हुए है। बच्चे को पढ़ाई करने जाने नही दिया जा रहा है। ग्रामीण आसपास घूमना बैठना बन्द कर दिए हैं।

इस सम्बंध में मदनपुर वन विभाग के रेंजर सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि एक किसान के ऊपर लकड़बग्घे द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली है। लकड़बग्घे के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं इसके लिए वन विभाग की टीम को भेजी गई है और गया से क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया जा रहा है।

ग्रामीण डरे नहीं साहस के साथ मुकाबला करेंगे तो लकड़बग्घा भाग जाएगा।
वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए लगी हुई है। वह इसके बाद वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह कैंप कर रही है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!