औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद नगर परिषद के चुनाव परिणाम आते ही वार्ड संख्या 32 के विजयी प्रत्याशी सुमन देवी के समर्थक उन्माद में आ गए। समर्थक हारे हुए प्रत्याशी सावित्री देवी के घर पर जाकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान प्रत्याशी की पिटाई की गई और उनके घर के सामने खड़े 2 चारपहिया वाहन के कांच को चकनाचूर कर दिया।
शहर के वार्ड संख्या 32 की विजयी प्रत्याशी सुमन देवी के समर्थकों द्वारा कानून को ताक पर रखकर विजय जुलूस के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। सुमन देवी के सैकड़ों समर्थक उनके घर गंगटी से निकलकर रजवारी गांव पहुंचे। वहां पहुंचकर वे लोग हारे हुए प्रत्याशी सावित्री देवी घर के सामने पहुंचकर डीजे बजाने और नारेबाजी करने लगे। सावित्री देवी के समर्थक जब उन्हें रोकना चाहा तो विजय प्रत्याशी सुमन देवी के समर्थक उग्र हो गए और गांव में जमकर उत्पात मचाया।
घटना का लाइव वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। सारा घटनाक्रम देखें रजवारी ग्राम की -क्लिक करें
इससे कुछ देर के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हारे हुए प्रत्याशी सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि सुमन देवी के समर्थकों ने उनके दरवाजे पर लगी दो वाहन के शीशे तोड़ दिए। इस घटना को लेकर सावित्री देवी के द्वारा स्थानीय पुलिस की सूचना देने के साथ लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विजयी प्रत्याशी सुमन देवी के समर्थक नशे में धुत होकर उनके घर के दरवाजे पर आकर गलत नारे लगा रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सुमन देवी के समर्थकों द्वारा उन्हें लात मुक्के से पिटाई की गई। इसके बाद दरवाजे पर खड़े दो वाहनों के शीशा को भी तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि विजयी प्रत्याशी सुमन देवी के कुछ समर्थक शराबबंदी के बाद भी शराब पिये हुए थे। सड़क पर कई स्थानों पर
शराब की बोतलें भी दिखाई दे रही थी।
वहीं दूसरी तरफ जीते हुए प्रत्याशी सुमन देवी के समर्थकों द्वारा भी औरंगाबाद नगर थाने में सावित्री देवी एवं उनके समर्थकों पर लिखित आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस सारे मामलों की जांच कर रही है।