औरंगाबाद, बिहार।
आदतन अपराध और जालसाजी के आरोप में जम्होर थाना की पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी चुन्नू शर्मा के रूप में की गई हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने थाना क्षेत्र के बरौली के एक ज़ेवर दुकानदार को घर बुलाकर उससे क़रीब 6.5 लाख रूपये का जेवर लिया, लेकिन पैसे नहीं दिए। मामले में दुकानदार ने पैसे के लिए कई बार तगादा किया , लेकिन पैसे न देने पर दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की हैं।

मामला इसी वर्ष जनवरी माह का है। तब से आरोपी फरार चल रहा था। इसी क्रम में शनिवार को वह पकड़ा गया।
जम्होर थानाध्यक्ष राज किशोर ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी ने दुकानदार को पहले घर बुलाया और जेवर लेकर पैसे नहीं चुकाए। मामले में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।