औरंगाबाद, बिहार।
छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या व लूट के मामले में पकड़े गए एक आरोपी गया ज़िले के सौरभ कुमार सिंह ने भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह को अपना मौसा बताया था। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से पूछताछ के दौरान अपराधी ने बताया था कि सांसद उसके मौसा हैं। सांसद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आरोपित की बातों को खंडन किया है।
सांसद सुशील सिंह ने कहा कि यह घटना निंदनीय हैं। घटना के आरोपी से उनका दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं हैं। वे उसे पहचानते तक नहीं हैं। यह सब मुझे बदनाम करने की हमारे विरोधियों की साजिश हैं। अपराधी का किसी धर्म और जाति से वास्ता नहीं होता, बल्कि वे समाज के लिए कोढ़ और इंसानियत के नाम पर धब्बा होते हैं। घटना के आरोपियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ज्ञात हो कि यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग जिले के अमलेश्वर में एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवर भी लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई में सभी आरोपी बनारस से पकड़े गए थे।
पकड़े गए आरोपी से दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान ही एक अपराधी ने अपने आपको औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह का रिश्तेदार बताया था । उसने बताया था कि सुशील कुमार सिंह उसके मौसा हैं।
औरंगाबाद सांसद ने आरोपी के बातों का खंडन किया है और कहा है कि वह उस व्यक्ति को पहचानते तक नहीं।