दर्शन कुमार
नबीनगर, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नबीनगर प्रखण्ड के अंकोरहा में तीन दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया है। यह नाटक कार्यक्रम नवयुवक नाट्य कला परिषद द्वारा दीपावली के अवसर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन कलयुग के पंच नाटक का मंचन किया गया।
इस वर्ष कमिटी के दो मुख्य डायरेक्टर के दीपावली से 20 दिन पहले अचानक मौत हो जाने के कारण दीपावली में होने वाले नाटक के तिथि में परिवर्तन किया गया था। इसकी शुरुआत 2 नवम्बर से किया गया है।
जरूर देखें, क्यों बढ़ रहीं है छठ घाट की डिमांड , क्लिक करें
नाट्य कार्यक्रम में मंच का उद्घाटन अंकोरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरि ने फीता काटकर किया।


इस दौरान वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अंकोरहा के ग्राम अंकोरहा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया है। क्षेत्र और ग्राम में ऐसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है और भेदभाव मिटता है। लोगों को जीवन की सच्चाई नाटक के माध्यम से दिखाई जाती है।
दीवाली के शुभ अवसर पर होने वाले 3 दिवसीय नाटक में सभी कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरि, अध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव सह उप मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष बब्लू ठाकुर, मंच संचालक शर्मा जी, डायरेक्टर प्रमोद यादव, विनय ठाकुर, राकेश गिरि, बबलू चौधरी, देवंश यादव, अनुग्रह सुमन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।