औरंगाबाद, बिहार।
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी गांव के शिव मन्दिर के समीप अनियंत्रित गति से जा रहे कार ने एक तीर्थयात्री को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीर्थ यात्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना शनिवार की शाम की है।
मृत तीर्थयात्री का नाम अभिमान यादव है। जो कि ग्राम लिलहा, थाना सीधी, तहसील सीधी, जिला सीधी, मध्यप्रदेश का रहने वाला था। मृतक की उम्र 60 वर्ष लगभग बताई जा रही है।


तीर्थयात्रियों ने बताया कि वे लोग रिजर्व बस द्वारा गया जी पिंडदान को लेकर जा रहे थे।
मृतक के साथियों ने बताया कि वे लोग जीटी रोड के किनारे औरंगाबाद जिले के कनबेहरी गांव के समीप शिव मंदिर में रुककर खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद अभिमान यादव सड़क के किनारे उतरे थे इसी बीच एक कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभिमान यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जीटी रोड के चारों लेन को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने जाम हटवाकर सड़क को खाली कराया।