औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव में सोमवार की दोपहर बज्रपात से 55 वर्षीय राजकुमार सिंह की मौत हो गई है।
इस संबंध में ओबरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि डिहरा गांव के बधार में कुछ काम करने के लिए राजकुमार घर से बाहर गये थे। अचानक मूसलाधार बारिश हुई और बज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।
इसकी सूचना के बाद ओबरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव में पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया । मृतक से लिपटकर परिजन विलाप करने लगे।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
ग्रामीण अरुंजय कुमार ने बताया कि मृतक राजकुमार सिंह यादव ही घर में एकमात्र कमाने वाले शख्स थे। उन्ही पर परिवार का भरण पोषण की जिम्मेवारी थी। उनकी मृत्यु के बाद परिवार निराश्रित हो गया है।
इस घटना पर गोह विधायक भीम कुमार यादव, परिजन अरुंजय कुमार, लालबाबू, भोला यादव, मदन यादव, राजेन्द्र सिंह सरपंच आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।