औरंगाबाद, बिहार।
गलत इंजेक्शन से एक युवती की मौत हों गई। इस घटना के बाद क्लिनिक छोड़ संचालक सहित चिकित्सक व नर्स फरार हैं। इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने आरोपितों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की हैं। मामला सदर प्रखंड के जम्होर स्थित एक निजी क्लिनिक की हैं। जहां युवती का पैर फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर करवाने के लिए दो दिन पहले भर्ती करवाया गया था। लेकिन रविवार की दोपहर गलत इंजेक्शन से उसकी मौत हों गई।

युवती की पहचान खुदवां थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी संजय यादव की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में की गई है। घटना को लेकर युवती के चाचा रूंजय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले रात में मकान की छत से गिर कर उसका पैर फ्रैचर हो गया था जिसे इलाज़ के लिए उक्त क्लिनिक में भर्ती करवाया गया।

शनिवार को युवती के पैर का प्लास्टर किया गया था। वहीं रविवार की दोपहर हल्का भोजन करने के बाद एक सहायक चिकित्सक ने उसे इंजेक्शन लगाया। इसके थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हों गई। इस घटना के बाद से युवती के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। उन्होंने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं।