औरंगाबाद, बिहार।
जिले के माली थाना क्षेत्र के चरण के पास स्थित लहियापुर ग्राम में 3 दिवसीय यज्ञ का भव्य शुभारम्भ हुआ है। श्री राधा बल्लभ समिति लहियापुर चरण द्वारा मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय यज्ञ का प्रारंभ 4.अप्रैल से किया गया। इसका समापन 7 अप्रैल को होगा।
यज्ञ कमेटी के मुख्य संरक्षक अशोक यादव, रामप्रवेश यादव और राजेंद्र यादव हैं।

तीन दिवसीय यज्ञ का उद्घाटन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और तेज तर्रार नेत्री अर्चना चंद्र यादव, समाजसेवी नबीनगर प्रखंड प्रमुख लव कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बारुण रंजीव कुमार सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत भी किया गया।
यज्ञ के संबंध में कमेटी के संरक्षक ने बताया कि यज्ञाचार्य के रूप में सूर्यदेव नारायण पांडेय और प्रवचनकर्ता के रूप में पवन जी महाराज शामिल हैं.

कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयोजक पिंटू कुमार, उप सचिव अमित कुमार, अर्जुन कुमार आदि ने बताया कि माँ भगवती कि. प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह आयोजन किया गया है जिसमें यज्ञ अनिवार्य है.

कार्यक्रम के दौरान मौके पर अनिल कुमार यादव, सनी कुमार, आलोक प्रियदर्शी, प्रिंस कुमार, गोलू कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार, अजीत, रंजीत, भीम, मंटू, जीतू, जुलम आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालू मौजूद रहे।