Thursday, January 15, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

माध्यमिक विद्यालयों के विकास के लिए डीएम ने की बैठक, सभी विधायक और शिक्षा अधिकारी हुए शामिल

नीरज कुमार

सासाराम, रोहतास, बिहार।

रोहतास समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में, जिलाधिकारी , रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा ज़िले के उच्च(माध्यमिक) विद्यालयों में आधारभूत अवसंरचनाओं के विकास हेतु ज़िले के सभी माननीय विधायकों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, काराकाट विधायक अरुण सिंह, करगहर विधायक संतोष मिश्र, चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, नोखा विधायक अनिता देवी, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह के साथ-साथ डीडीसी, रोहतास शेखर आनंद, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, रोहतास धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में तथा विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में, यह तथ्य उनके संज्ञान में आया कि ज़िले के कुल 68 माध्यमिक विद्यालयों के विकास कोष में 10 लाख से अधिक रुपये संचित हैं जिनका उपयोग करके विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकता है। ऐसे विद्यालय ज़िले के करगहर, काराकाट,कोचस, बिक्रमगंज, शिबसागर, डेहरी, दिनारा, तिलौथू, राजपुर, संझौली, सासाराम, सूर्यपुरा, दावथ, नासरीगंज, चेनारी, नोखा एवं अकोढ़ीगोला प्रखंड में अवस्थित हैं।उक्त विद्यालयों के “विद्यालय कोष “को” छात्र कोष” एवं “विकास कोष” के माध्यम से क्रमशः क्रीड़ा सामग्री, विद्युत उपकरण आदि के लिए एवं लघु मरम्मत, विद्युतीकरण, शौचालयों , पेयजल आदि के आधुनिकीकरण/विकास में उपयोग किया जा सकता है।

रोहतास समारणहालय में हो रही बैठक में मौजूद विधायक और अधिकारी

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि माननीय विधायक सह अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रधानाध्यापक एवं अन्य सदस्यों से चर्चा कर, प्रधानाध्यापक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्ययोजना तैयार कर वर्णित टास्क को क्रियान्वित किया जा सकता है।उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्णित कार्य मे,विभागीय निर्देशों एवं नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि उक्त निधि से,विद्यालयों में प्रयोगशाला एवं खेल कूद के उपकरणों का विकास किया जाएगा तथा ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा टीम बनाकर उक्त कार्यों का सतत पर्यवेक्षण किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सभी माननीय विधायकों ने जिलाधिकारी महोदय के प्रस्ताव का समर्थन/अनुमोदन करते हुए अपने क्षेत्र के विद्यालयों के समग्र विकास में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।जिलाधिकारी महोदय ने सभी माननीय विधायकों का आभार व्यक्त किया।

बैठक के अंत मे, डीडीसी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!