दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के माली थाना द्वारा 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। माली थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सांयकालीन अभियान में शिवानी पासवान उर्फ र्सुदेश्वर पासवान पिता रामरतन राम, रविंद्र पासवान पिता सुरेश पासवान दोनों को ग्राम कुलहरिया थाना माली से पुलिस के द्वारा 74 पीस टनाका अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। माली थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है।