औरंगाबाद, बिहार।
जिले के माली थाना के गम्हारी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुई है। जहां आहर में डूबने से 2 छात्रों की मौत हो गई।
दोनों छात्र गांव के ही विद्यालय में पढ़ते थे। जहां शरारतवश दोनों स्कूल से निकलकर आहार में नहाने चले गए।
नहाने के दौरान ही दोनों गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद माली थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृत बच्चे गांव के ही जितेंद्र पाठक के 9 वर्षीय पुत्र अंश पाठक व विकास् पासवान का 11 वर्षीय पुत्र पवन है।
घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
बताते चलें कि पवन के परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि अंश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया।
जब डीएम मैडम पैदल चलकर पहुंची गांव में, कांपने लगे भ्रष्ट अधिकारी- देखें वीडियो