विनय सिंह किंकर मदनपुर(औरंगाबाद)
मदनपुर
धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्री राम का अवतार हुआ है .वैदिक सनातन धर्म की रक्षा ही मर्यादा की रक्षा है .मर्यादा रक्षण व पालन जिनमें है. वह राघवेंद्र ही साक्षात विग्रह वान धर्म है. वह साधु और सत्य पराक्रमी है. इंद्र जैसे समस्त देवताओं के अधिपति है उसी प्रकार श्री राम समस्त जगत के राजा हैं वे साक्षात देव रूप में अवतार लेकर समस्त जगत का कल्याण किया है. ये बातें मदनपुर प्रखंड के रतन बीघा गांव में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ में रामकथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं के बीच कथावाचक माया सरस्वती ने कहा. उन्होंने कहा कि रामचंद्र जी ने अपने चरित्र के द्वारा प्रजा वर्ग और गृहस्थ आश्रम धर्म वर्णाश्रम धर्म, राजनीति दंड एवं आचार संहिता का उपदेश दिया है. उनका जन्म अवधपुर में हुआ उसका मैच सभी देवता अवधपुर में भगवान की बाल लीला का दर्शन किए रानी कौशल्या और चक्रवर्ती राजा दशरथ को अपार खुशी मिली राहु और मंगल गान की ध्वनि गूंजने लगी नगाड़े ढोल मृदंग व शहनाई बज उठे कहा कि भगवान राम की बाल लीला सुनने से मानव के संपूर्ण पाप का नाश होता है
करोड़ों कामदेव की सेवा है राम भक्त
भगवान राम के नीलकमल और गंभीर वेशके समान श्याम शरीर में करोड़ों कामदेव की सेवा है. भगवान के चरणों में बज्र ध्वजा और अंकुश की चिन्ह शोभित है कथा में मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह कृष्णा सिंह बलवंत सिंह अभय कुमार सिंह हरवंश कुमार सिंह नई साल की संख्या में महिला व पुरुष राम कथा मानस सुनकर आनंद विभोर हो गए
मेला में घूम रहे श्रद्धालु
सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मेला में पहुंच रहे हैं देवी देवताओं का दिन भर पूजन करते हैं प्रसाद आदि समर्पित भी करते हैं रात में कृत्रिम रोशनी में मेला का अपनी अलग व अद्भुत छटा बिखेर रही है श्रद्धालुओं के जुटने से माहौल भक्तिमय बना हुआ है सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मेला में पहुंच रहे हैं देवी देवताओं का दिन भर पूजन करते हैं प्रसाद आदि समर्पित भी करते हैं रात में कृत्रिम रोशनी में मेला का अपनी अलग बाधा अद्भुत छटा बिखेर रही है