औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड से 6 बार राजद प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले अनिल टाईगर को जिला महासचिव बनाया गया है। इस बात का पत्र प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जारी किया है। अनिल टाइगर इससे पहले भी जिला संगठन में सचिव का पद संभाल चुके हैं।

अपने युवावस्था के समय से ही अनिल टाईगर लालू प्रसाद यादव के विचारधारा से प्रभावित होकर जनता दल से जुड़े थे । बाद में लालू यादव द्वारा नई पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बनाए जाने के बाद साथ हो लिए थे । अनिल टाइगर क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है । इनके कार्यकाल के दौरान पार्टी लगातार मजबूत हुई है और 3 बार विधानसभा का चुनाव भी जीत चुकी है।
अनिल टाइगर बेहद ही मृदुभाषी और जुझारू नेता की छवि के लिए जाने जाते हैं और वे हमेशा से आम लोगों के बीच लोकप्रिय रहे हैं । उन्हें जिला महासचिव पद पर चयनित होने पर गोह विधायक भीम कुमार यादव, नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन, ओबरा विधायक ऋषि यादव, जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुरेश मेहता, प्रदेश सचिव युसूफ आजाद अंसारी, प्रवक्ता उदय भारतीय, उदय उज्जवल, रमेश यादव, इंदल यादव, डॉ चन्दन कुमार समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।