पटना, बिहार।
रविवार को जनाधिकार पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचे। इसके लिए जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा के द्वारा जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया था।
इस अभियान में भाग लेने औरंगाबाद जिला कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष धनंजय उर्फ भोला यादव भी पटना पहुंचे। जहां उन्होंने गिरफ्तारी दी।
पटना प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल कैंपस में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।

जन अधिकार पार्टी की प्रमुख मांग
जन अधिकार पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष भोला यादव ने बताया कि उनकी पार्टी की प्रमुख मांगों में प्रमुख रूप से कोरोना में मृत हुए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की मांग है।
इसके अलावे प्राथमिक उप स्वास्थ्य विभाग को सरकार विकसित करे ताकि लोगों के इलाज हो सके।
कोरोना काल में लोगों के रोजगार समाप्त हो गए इसलिए प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ होनी चाहिए ।
प्रदेश स्तर के इस आंदोलन में बिहार प्रदेश से सभी जिला के कार्यकर्ता एवं आम जनता भी शामिल हुए । सभी कार्यकर्ताओं ने पटना कोतवाली थाना में अपनी गिरफ्तारी दी और बिहार सरकार के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 5 दिन के अंदर पप्पू यादव को छोड़ने की मांग की गई है अन्यथा जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन को मजबूर होगी।
जिसका जिम्मेवार बिहार सरकार होगी।

औरंगाबाद जिले से पार्टी सचिव ई सुरेंद्र यादव, घटराईन पंचायत के मुखिया, पार्टी सचिव संजय यादव,
युवा जिला अध्यक्ष विजय उर्फ गोलू यादव, दुलारे पंचायत पैक्स अध्यक्ष छात्र सचिव बिजेंद्र यादव, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष औरंगाबाद टोनी जी, पार्टी सचिव धीरेंद्र, छात्र जिला अध्यक्ष अमन कुमार उर्फ पप्पू, युवा प्रखंड अध्यक्ष कार गुप्ता, उप जिला अध्यक्ष बलिंदर यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजू सक्सेना, लव कुश कुमार, सुजीत कुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन में भाग लिया।