औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले 3 दिन से लगातार हत्याओं का दौर जारी है । ताजा मामला रविवार की रात्रि का है जहां एक साधु को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में जिन्हें सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है ।
बताया जाता है कि साधु गांव में होने वाले मंदिर निर्माण के लिए यज्ञ की तैयारी कर रहे थे। फेसर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में 60 वर्षीय घायल साधु की पहचान राम कुमार शास्त्री के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राम कुमार शास्त्री गांव के ही मंदिर के समीप बैठे हुए थे, इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्हीं में से एक अपराधी ने राम कुमार शास्त्री को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए।

इधर, कुछ लोगों के सहयोग से घायल साधु को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पता चला कि साधु के पेट में गोली लगी है और स्थिति बेहद गंभीर है। बताया जाता है कि प्रारंभिक इलाज के बाद साधु को हायर ऑथिरिटी हॉस्पिटल्स रेफर कर दिया गया है।
फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि थाना प्रभारी घायल साधु के साथ सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भी पहुंचे और एक-एक बिंदु पर गहराई से छानबीन कर रहे हैं।