सासाराम, रोहतास, बिहार।
रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी रही। अंतिम समय तक इस गहमागहमी और सस्पेंस के बीच जब परिणाम आया तो चेनारी प्रखंड से पुनः मीरा देवी पति अमित पासवान प्रमुख चुनी गई वहीं उप प्रमुख विकाश यादव उर्फ बबलू यादव चुने गए।




कई तरह की सस्पेंस और धरपकड़ के बीच आखिरकार परिणाम आ ही गया। इस चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में बिक्रमगंज प्रमुख राकेश कुमार उर्फ लाली रहे।
मौके पर राजद नेता राजू यादव, विनोद यादव, संतोष यादव, अरविंद यादव, रोहित कुमार यादव, मुलायम सिंह यादव, चंदन यादव, खुरमाबाद पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष केदार यादव, कमलेश सिंह कुशवाहा, नगीना सिंह यादव, बजरंगी यादव, बिट्टू यादव व अन्य युवा आरजेडी नेताओं ने शुभकामनाएं दी।