मदनपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे पंचायत उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किए जाने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने थाना में एफ आईआर दर्ज कराया है.मुखिया उम्मीदवार हमीद अख्तर,जय शंकर शर्मा,जिला परिषद प्रत्याशी विकास कुमार,दयानंद प्रसाद और गीता देवी,कुन्ती देवी,मोहम्मद समसुदीन आलम,धर्मेन्द्र कुमार,फिरोज आलम,मोहम्मद सरफुदीन,मोदसिर अहमद,मोहम्मद तेजमुल तथा बृजमोहन भुईयां,अरविन्द भारती तथा मालती देवी के विरुध्द दर्ज किया गया है.एफआईआर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमुद रंजन के द्वारा दर्ज कराया गया है.उन्होने बताया कि पंचायत चुनाव में खडे उम्मीदवारों के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.बिना अनुमति लिए चुनावी रैली,जुलूस निकालने,वाहनों को जायदा उपयोग करने तथा पोस्टर बैनर बिना किसी से अनुमति लिए ही लगाने आदि मामलों के विरुध्द कारवाई की गई है.मदनपुर प्रखंड में 15 नवम्बर को मतदान होने है.जिसको लेकर उम्मीदवारों में काफी गहमागहमी है.बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों पर कडी नजर रखी जा रही है.