औरंगाबाद। आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।घटना बडेम ओपी के पचमो गांव की है। बताया जाता है कि दोनो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और उसी क्रम में तेज बारिश आई जिससे बचने के लिए दोनो पास के पेड़ के समीप छुप गए। इसी क्रम में आकाश में चमकी बिजली पेड़ पर आ गिरी। आनन फानन में परिजनों ने दोनो बच्चों को सदर अस्पताल लाया। मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चों की पहचान पचमों गांव निवासी आशीष राम के पुत्र अंशु कुमार तथा लल्लू राम के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है और दोनों की उम्र 8 और 9 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही नबीनगर के विधायक डब्लू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक बच्चियों के परिजनों का ढाढस बंधाया और जिला प्रशासन से यथाशीघ्र इनके परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की।इधर बज्रपात से मौत का यह दूसरा मामला आया है और अभी तक इसके चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई है।