बारुण, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के युवा राजद के बारुण प्रखण्ड के महासचिव जितेंद्र प्रसाद सोनी ने भोपतपुर पंचायत के लिए नामांकन किया है। उन्होंने पंचायत के वार्ड नम्बर 7 से वार्ड सदस्य के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन के बाद समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद सोनी ने मीडिया को बताया कि वे अपने क्षेत्र में लगातार जन सेवा में लगे रहते हैं। इस बार वे जनता से अपनी सेवा का आशीर्वाद मांग रहे हैं इसलिए वे चुनाव में उतरे हैं। उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है। इस चुनाव में उनकी जीत निश्चित होगी।