औरंगाबाद, बिहार।
जिला मुख्यालय के अति सुरक्षित क्षेत्र महराजगंज रोड में दिन दहाड़े ढाई लाख रुपए की लूट के मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले के आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ज्ञात हो कि औरंगाबाद शहर में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक से 2 लाख 45 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। लूट की घटना शहर के महाराज गंज रोड में मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद घटी है। जानकारी के मुताबिक समाजसेवी श्रीधर सिंह बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे। जिस दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर हाथ साफ कर लिया।
वहीं घटना के बाद पुलिस की गश्ती एवं कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। ज्ञात हो कि लगातार बैंक एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर पुलिस सादे वेश में गश्त की बात करती है। ऐसे में दिनदहाड़े लूट की घटना वह भी बैंक कर समीप होना पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है।