दर्शन कुमार
नबीनगर, औरंगाबाद, बिहार।
जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सभी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिले। जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और भी अन्य तरह की योजनाओं का उन्हें लाभ मिले ।
प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन के दौरान बाहर आते ही संजय गिरी और मुन्नी देवी को समर्थकों ने घेर लिया और उनको फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान उनके साथ राजद नेत्री पूनम यादव भी मौजूद थी । पूनम यादव ने बताया कि पंचायत में परिवर्तन की बयार बह रही है और लोगों में इस बार मुन्नी देवी के पक्ष में जन समर्थन देखा जा रहा है ।


औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय पर इन दिनों मेला लगा हुआ हुआ है। हर दर्जनों प्रत्याशी ग्राम निकाय चुनाव के लिए नामांकन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंकोरहा पंचायत के मुखिया पद से चुनाव लड़ने के लिए मुन्नी देवी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में नामजदगी का पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ उनके पति संजय गिरी और राजद नेत्री पूनम यादव भी मौजूद थे ।

संजय गिरी ने बताया कि अंकोरहा पंचायत में पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार परिवर्तन की बयार बह रही है और इसी को लेकर के मुन्नी देवी मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत की जनता के साथ छल हुआ है जिसके कारण पंचायत की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक नहीं पहुंचा है। वह चाहते हैं कि बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ पंचायत के हर व्यक्ति तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मुखिया ग्राम पंचायत का अभिभावक होता है लेकिन भेदभाव के कारण अंकोरहा पंचायत के कई लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं ।