Thursday, January 15, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद


औरंगाबाद, बिहार।
        जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिला दण्डाधिकारी औरंगाबाद अभिलाषा शर्मा  ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में कक्षाओं के संचालन पर अस्थायी रोक लगाई है।

Gems English school aurangabad
घने कोहरे के बीच स्कूल बस का इंतजार करते छात्र (फोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)


जारी आदेश के अनुसार, औरंगाबाद जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, निजी कोचिंग संस्थानों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा एक से आठवीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ 23 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी।
वहीं नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 11:00 बजे से पहले तथा अपराह्न 03:30 बजे के बाद संचालित नहीं की जाएंगी।
हालांकि परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।
जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन द्वारा मौसम और ठंड की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा 26 दिसंबर से पूर्व मौसम की समीक्षा के आधार पर नया आदेश जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जारी आदेश के तहत विद्यालयों का संचालन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जा रहा था, जिसकी अवधि भी 24 दिसंबर तक ही निर्धारित थी।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!