औरंगाबाद, बिहार।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता कि शिक्षा का शुभारम्भ किए जीएल ग्लोबल स्कूल को एक वर्ष पुरे हो गए हैं। बारुण प्रखंड के नरारी कला एनटीपीसी के समीप स्थित जीएल ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं छात्रों ने विभिन्न विधाओं में शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बारुण अमरजीत कुमार सिंह, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मानपुर गयाजी स्मिता सिन्हा, खैरा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार, मेह पंचायत मुखिया अनु यादव , मेह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण सिंह, नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, महुआंव पंचायत के मुखिया जनेश्वर सिंह, मेह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता मौजूद रहे।

साथ ही कार्यक्रम के प्रस्तुति के बाद छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेडल देकर यह सम्मान मानपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा द्वारा की गई। इस दौरान स्मिता सिन्हा ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को बताया कि आप लगन और मेहनत से पढ़ेंगे तो आपके आपको जीवन में कुछ भी नामुमकिन नहीं रहेगा।

कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक प्रस्तुति के अलावे नृत्य संगीत और कविता पाठ की भव्य प्रस्तुति दी।
विद्यालय के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय के इंचार्ज मिथलेश कुमार, चेयरमैन ललन सिंह, प्रिंसिपल गायत्री कुमारी, शिक्षक दीपक पटेल, राहुल पांडे, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, अमृता कुमारी, रूचि कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

इस दौरान मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार, अनिल कुमार सिंह, राम आशीष यादव, शंकर पासवान, रामप्रवेश सिंह, मुन्ना कुमार, सिक्कू कुमार, अवधेश सिंह, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सुमन आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन रामनारायण सिंह और रामप्रवेश सिंह ने किया।



