औरंगाबाद, बिहार।
ओबरा थाना क्षेत्र के शीशों बिगहा मोड़ के समीप गुरुवार देर शाम घात लगाए बैठे अपराधियों ने घर लौट रहे भाई-बहन पर हमला बोल दिया। बाइक छीनने के प्रयास का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, जबकि उसकी बहन के साथ मारपीट कर बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घायल युवक की पहचान बिहारी बिगहा निवासी विकास कुमार, जबकि घायल बहन की पहचान वंदना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वंदना गया में परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी।

अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर उसका भाई विकास उसे लेने बाइक से गया था। दोनों घर लौट रहे थे, तभी शीशों बिगहा मोड़ के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध पर अपराधियों ने विकास को गोली मार दी और वंदना के साथ मारपीट कर बाइक लेकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, फिर वहां से गया के मगध मेडिकल कॉलेज एंड गयाजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दोनों का इलाज वहीं चल रहा है।
पुलिस का आधिकारिक बयान
जम्होर थाना क्षेत्र के गौरी–सोनबरसा रोड पर हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने तीन लोगों से एक हजार रुपये और मोबाइल फोन की लूट के दौरान विकास कुमार को गोली मारी। पुलिस के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। घटना के संबंध में जम्होर थाना कांड संख्या 281/25 दर्ज किया गया है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। SIT तकनीकी इनपुट, CCTV फुटेज और आसूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अम्बरीष राहुल ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित उद्भेदन, सक्रिय छापेमारी और अपराधकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में भय व्याप्त है, वहीं पुलिस मामले को प्राथमिकता पर लेकर काम कर रही है।
घटना के सम्बंध में सूचना मिलते ही लोजपा आर जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह रात्रि में ही हॉस्पिटल पहुंचे।



