औरंगाबाद, बिहार।
बारुण प्रखंड की आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा का तबादला जिले के मानपुर प्रखंड में कर दिया गया है। वे पिछले तीन वर्षों से अपने पद पर लगनपूर्वक कार्य कर रही थी। उनके स्थान पर अमरजीत कुमार को नए आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में प्रभार सौंपा गया है।इस मौके पर बारुण प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक सादे लेकिन भावनात्मक विदाई समारोह में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, डीलर और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने स्मिता सिन्हा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
विदाई के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा ने कहा कि उन्होंने डीलर समाज को अपना परिवार समझा, उन्हें कभी नहीं लगा कि वे घर के बाहर नौकरी कर रही हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, सचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ गोल्डी यादव, मीडिया प्रभारी राजेश रंजन, अजहर अंसारी, प्रिंस कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, सुशील पांडेय और कार्तिक गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।


समारोह का संचालन अंकित कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम का समापन बारुण गोदाम के एजीएम मिथलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।