ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कालाबाजारी के आरोप में गोह प्रखंड के तेयाप ग्राम के डीलर रविंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश गोह के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है। एसडीओ ने बताया कि उनके निर्देशानुसार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा डीलर के व्यापार परिसर की जांच 10 अगस्त 2021 को की गयी थी। खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि विक्रेता द्वारा माह जुलाई का खाद्यान्न वितरण के लिये लाभुकों का पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर पर्ची निकाला जा रहा था, परंतु राशन नहीं दिया जा रहा था । पूछने पर बताया गया कि दो दिन के बाद वितरण शुरू करेंगे। वहां उपस्थित सात लाभुकों द्वारा बताया गया कि विक्रेता ने जून 2021 का पर्ची निकाल कर भी अभी तक राशन नहीं दिया है।


विक्रेता के विरुद्ध चार अगस्त को भी जांच प्रतिवेदन दिया गया था । जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि विक्रेता द्वारा खाद्यान्न का परची निकालकर लोगों को राशन नहीं देना तथा भंडार सत्यापन में खाद्यान्न की कमी से स्पष्ट होता है कि विक्रेता ने सरकार अनुदानित खाद्यान्न को कालाबाजारी कर दिया है। गरीब परिवार को ना बाटकर किसी दुकान में बेच दिया करते हैं।