औरंगाबाद, बिहार।
जिले के मदनपुर व्यापार मंडल में खाद लेने आ रहे किसान वापस लौट कर जा रहे हैं। किसान प्रतिदिन आते हैं लेकिन वहां कोई नहीं मिलता है।
जब मौजूदा किसानों के साथ साथ हमारे संवाददाता ने केंद्र प्रभारी धनंजय कुमार के फोन नम्बर पर फोन किया तो कोई जवाब नहीं आया । वहीं एक अन्य किसान को जवाब आया कि वे नहीं आ सकते क्योंकि बारिश हो रही है।
जब वहां दीवार पर लिखे अन्य पदाधिकारियों के नम्बर पर बात करना चाहे तो सबके मोबाइल नम्बर पर काला पेंट कर दिया गया था।
यहां तक की कालाबाज़ारी रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए इनाम राशि वाले सम्पर्क नम्बर पर भी कालिख पोत दी गई है।

ज्ञात हो कि बिस्कोमान द्वारा कृषक सेवा केंद्र मदनपुर के लिए उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है। ज्यादा राशि लेने की सूचना देने पर 2 हजार रुपये इनाम की राशि देने की घोषणा की गई है। इसके लिए दीवार पर मोबाइल नम्बर भी लिखा गया था। लेकिन उस पर काला पेंट कर नम्बर मिटा दिया गया है।
यही नहीं केंद्र के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह और केंद्र प्रभारी धनंजय कुमार दोनों का एक ही मोबाइल नंबर 6287601057 लिखा हुआ है।