Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नबीनगर में प्रशांत किशोर- मोदी नीतीश पर साधा निशाना, सारी फैक्ट्रीयां गुजरात में ही क्यों, जनता राशन और मंदिर में मस्त है


औरंगाबाद, बिहार।

जनसुरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दोनों बिहार में जगह-जगह सभा कर रहे हैं। बिहार बदलाव यात्रा के नाम पर गुरुवार को उन्होंने जिले के नबीनगर में एक सभा को संबोधित किया। सभा में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोगों ने अपने बाल बच्चों के भविष्य को लेकर कभी वोटिंग नहीं की है। जब आप वोट राशन के भात, जात और मंदिर के नाम पर देंगे तो आपको वही मिलेगा।  सभा के दौरान उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया है।

सभा को सम्बोधित करते प्रशांत किशोर देखें वीडियो –

औरंगाबाद जिले के नबीनगर में  राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। बिहार बदलाव यात्रा पर गुरुवार को शाम औरंगाबाद के नबीनगर पहुंचे प्रशांत किशोर ने अनुग्रह स्टेडियम में महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  पीएम मोदी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में।

सभा को सम्बोधित करती अर्चना चंद्र देखें वीडियो –

  प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने नबीनगर की जनता से अपील किया कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।


नेताओं का नही बच्चों के चेहरे को देख करे वोट


सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

नीतीश कुमार मानसिक अस्वस्थ्य हैं, करो मानहानि


प्रशांत किशोर ने बताया कि वह कैमरे के सामने कह रहे हैं कि राज्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। अगर किसी को लगता है कि वह गलत कह रहे हैं तो उनके खिलाफ मानहानि दावा करने को स्वतंत्र है। उन्होंने समस्तीपुर की लोजपा आर के सांसद शांभवी चौधरी को पैसे देकर टिकट लेने के सवाल पर एक बार फिर कहा है कि उनके पार्टी और उनके पिता की पार्टी दोनों में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह 243 सीटों पर चुनाव लड़ सकें। जबकि वे 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। अशोक चौधरी करें मानहानि शाम्भवी के पैसे देकर टिकट लेने के बयान पर आज भी कायम हैं।

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2000 मासिक पेंशन

प्रशांत किशोर ने नबीनगर की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।   

   प्रशांत किशोर को सुनने के लिए दोपहर से ही मौजूद रहे लोग

  प्रशांत किशोर को सुनने के लिए दोपहर से ही बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे और जन सुराज के सूत्रधार को सुनने के लिए उनमें काफी उत्साह देखा गया। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।      

इसके पूर्व नबीनगर आने के दौरान प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया। इस दौरान प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था।

प्रशांत किशोर ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक
इस दौरान प्रशांत किशोर ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा शोक जताया है। प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद के नबीनगर में गुरुवार की शाम जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना दु:खद है।  यह दुख की घड़ी है, हम दुखी हैं और जिन लोगों की जान गई है उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं’।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!