Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मिशन तिरंगा यात्रा को लेकर अभाविप की छात्राओं ने की बैठक, यात्रा में आम लोगों से भी शामिल होने की अपील

औरंगाबाद, बिहार।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्राओं ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर मिशन तिरंगा अभियान चलाने का निश्चय किया है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका कुमारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को होने वाले मिशन तिरंगा को लेकर आज सिन्हा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय में एक बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, औरंगाबाद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिशन तिरंगा अभियान कार्यक्रम करेगी। जिसमे छात्राओं के द्वारा अधिक संख्या में उपस्थित होकर तिरंगे के सम्मान में कार्यक्रम किया जाएगा । उन्होंने इस अवसर पर समस्त औरंगाबाद वासियों को इस अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। जिससे स्वाधीनता के असंख्य संघर्ष, असंख्य बलिदानों और असंख्य तपस्याओं की ऊर्जा पूरे भारत में एक साथ पुनर्जागृत हो।

औरंगाबाद में बैठक करती एबीवीपी की छात्राएं ( फ़ोटो – हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़ न्यूज़)


15 अगस्त को, हम सब तिरंगे को लहराते हुए, स्वाधीनता दिवस समारोहों में भाग लेकर और देशभक्ति से भरे गीत सुनकर उत्साह से भर जाएं। हमारे युवाओं के लिए यह स्वाधीनता के गौरव को महसूस करने का दिन है। इस अवसर पर, हम अपने स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करें । उनके बलिदान के बल पर ही, हम सब, आज एक स्वाधीन देश के निवासी हैं।। हमारे स्वाधीनता संग्राम के आदर्शों की नींव पर ही, आधुनिक भारत का निर्माण हो रहा है। हमारे दूरदर्शी राष्ट्र-नायकों ने, अपने विविध विचारों को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोया था। उनकी साझा प्रतिबद्धता थी – देश को दमनकारी विदेशी शासन से मुक्त कराना और भारत माता की संतानों के भविष्य को सुरक्षित करना। उन्होंने अपने कार्य-कलापों से आधुनिक राष्ट्र के रूप में भारत की पहचान को मूर्त रूप प्रदान किया।

अभाविप की बैठक की अध्यक्षता करती आशिका सिंह ( फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आसमा राणा, हनी सिंह ,ईशा सिंह, ऋतिका राज, अंजली कुमारी,सारिका कुमारी, मनीषा कुमारी, सानवी, निशा रानी, काजल कुमारी, दीया, अनु कुमारी, लवली चौहान, नीलम मिश्रा, काजल यादव, निशा मिश्रा, सरिता कुमारी, संजीता चौहान, खुशी कुमारी, शालिनी कुमारी, निधि वर्मा, खुशबू पांडेय, पूजा कुमारी, भूमि कुमारी, निधि कुमारी, शालू कुमारी आदि दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!