Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कुंभ मेला नहीं भेजे जाने से 15 दिनों से नाराज थी 16 वर्षीया किशोरी, फांसी लगाकर की आत्महत्या


औरंगाबाद- जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बढ़ई मोहल्ला में उसे समय अफरा तफरी की स्थिति मच गई, जब एक 16 वर्षीया किशोरी ने आत्महत्या कर ली। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली किशोरी पिछले कई दिनों से परिवार के सदस्यों से नाराज थी और बात नहीं कर रही थी। क्योंकि परिजनों ने उसे कुंभ के मेले में नहीं भेजा था।

जिले के रफीगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित बढई मुहल्ला से दुःखद खबर आई है। जहां बुधवार की रात्रि में एक 16 वर्षीया किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना प्रभारी शंभू कुमार यादव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और किशोरी को पीएचसी रफीगंज भेजा। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मृत युवती के पास दूपटा से एवं गले मे निशान पुलिस को मिली है। पुलिस इस घटना को हत्या है या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।

कुंभ जाने के लिए परिजनों से थी नाराज मृतिका

घटना के संबंध मृतिक के पिता जवाहर शर्मा ने बताया कि 15 दिन पहले कुम्भ मेला जाने के लिए परेशान कर रही थी। जाने के लिए पैसा नही दिये तो हमलोगों से बोलचाल नही कर रही थी और नराज थी। बुधवार की सुबह उनकी पत्नी विमला देवी घर का समान लाने के लिये बाजार गई थी और वे मजदूरी के कार्य करने के लिए चले गये थे। घर में किशोरी अकेली थी। जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी मिलने के बाद वे आये तो पंखा से लटका हुआ देखा और मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। मृतक छह बहन मे सबसे छोटी है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिये एफ एस एल की टीम पहूंचकर जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!