हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
बिहार विधान परिषद के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। राज्य के दोनों गठबंधनों और प्रशांत किशोर को दरकिनार करते हुए मतदाताओं ने शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी को विजयी बनाया है।
पहली वरीयता के कुल 75,886 मतों में से बंशीधर ब्रजवासी को 23,003 वोट मिले, जबकि जनसुराज के डॉ. विनायक गौतम को 12,467 वोट मिले। तीसरे स्थान पर राजद के गोपी किशन रहे, जिनको 11,600 वोट मिले, जबकि चौथे स्थान पर जदयू के अभिषेक झा को 10,316 वोट मिले। पहली वरीयता के मतों की गिनती नौ राउंड में की गई, जिसमें बंशीधर ब्रजवासी ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी। वे पहले राउंड से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. विनायक गौतम से 1,300 से लेकर 1,500 वोटों तक आगे रहे।
दूसरी वरीयता के बाद बंशीधर ब्रजवासी को कुल 27,744 वोट मिले, जबकि डॉ. विनायक गौतम को 16,829 वोट मिले, जिससे बंशीधर ब्रजवासी की जीत पक्की हो गई।


शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी जी के तिरहुत स्नातक शिक्षक निर्वाचन MLC चुनाव जीतने के अवसर पर बीआरसी बारुण में सभी शिक्षक साथियों ने हर्ष जताया एवं बधाई दिया । इस मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बारुण के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, राजा दिलीप, नरेंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह, सतीश पांडे, प्रशांत प्रियदर्शी, संजय कुमार, शशि कुमार, जयप्रकाश, कामेश्वर प्रसाद, पप्पू कुमार राव, सुधीर कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए