हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप यात्री शेड से एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बरामद शव की पहचान कर ली है। मृत्य युवती की पहचान फेसर थाना पहरमा गांव अंतर्गत 22 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में की गई है। जो कि औरंगाबाद शहर में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी।
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद रफीगंज मार्ग पर नौगढ़ मोड़ के समीप यात्री शेड से एक 22 वर्षीय युवती का शव मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरामद की है। मृत युवती की पहचान थाना क्षेत्र के ही पहरमा गांव निवासी दिनेश यादव की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है।
शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जहां युवती की पहचान के बाद खबर सनसनी की तरह फैली तो कुछ लोगों द्वारा उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी गयी। वैसे जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत होने का मामला चर्चा में है। हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं है।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि युवती औरंगाबाद शहर में किराए पर रूम लेकर पढ़ाई करती थी। जनरल कंपटीशन की तैयारी में वह जुटी हुई थी। जिसकी शादी रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव में तय हुई थी।

बताया जाता है युवती बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा ली थी और इसकी सूचना अपने मंगेतर को फोन कर दी थी।
इसके बाद वह युवक औरंगाबाद शहर स्थित उसके रूम पर पहुंचा और लड़की के परिजनों को बिना सूचना दिए ही वह उसे रोहतास के डेहरी ऑन सोन स्थित एक निजी अस्पताल में ले गया। जानकारी के अनुसार निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे भर्ती नहीं लिया। अस्पताल कर्मियों को संदेह होने पर घटना की सूचना डेहरी ऑन सोन पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के आने के पहले ही युवक शव को लेकर वहां से फरार हो गया और औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ मोड़ स्थित यात्री शेड पर उसका शव फेंक कर फरार हो गया।

जब आसपास के ग्रामीण गुरुवार के सुबह यात्री शेड के पास पहुंचे तो देखा कि एक युवती का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद शोरगुल मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कुछ देर बाद युवती की पहचान हुई तो परिजन वहां पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे। अंततः मुफस्सिल थाना की पुलिस परिजनों से फर्द बयान कराकर युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया और दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वैसे युवती ने जहर क्यों खाई इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मामला पूरी तरह संदेह के घेरे में है।
घटना के सम्बंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नौगढ़ मोड़ स्थित यात्री शेड से एक युवती का शव बरामद किया गया है। जहां प्रथम दृष्टया उसकी हत्या कर शव फेंकने का मामला प्रतीत होता है। पुलिस हत्या का मामला मानकर ही जांच आगे बढ़ा रही है। हालांकि मौत का असली कारण क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात ही पता चलेगा। फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए