हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत से पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने नामांकन किया। नरेंद्र पांडेय अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ बारुण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद नरेंद्र पांडे जैसे ही बारुण प्रखंड कार्यालय से बाहर निकले, समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान समर्थक नरेंद्र पांडे जिंदाबाद का नारा लगाते रहे। नरेंद्र पांडे के संबंध में स्थानीय किसानों ने बताया कि जब वे पैक्स अध्यक्ष थे तब उन्होंने किसानों को खाद बीज की कभी कमी नहीं होने दी थी। साथ ही किसानों के धान भी वे हमेशा से उचित मूल्य पर खरीदते थे। इसी बीच वर्तमान पैक्स अध्यक्ष चुनाव जीत गए जिन्होंने किसानों के साथ भेदभाव किया। इसलिए इस बार सभी किसान नरेंद्र पांडेय के समर्थन में है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पिपरा पंचायत से पैक्स प्रत्याशी नरेंद्र पांडे ने बताया कि वह पहले भी पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं। 2014 से पहले किसानों को जो सुविधाएं मिलती थी वह सुविधा आज नदारत है। आज पिपरा पैक्स में चेहरा देखकर काम करने की प्रवृत्ति वर्तमान पैक्स अध्यक्ष लेकर के आए हैं, जो कि किसानों के हित में नहीं है। किसानों को ना कभी समय पर खाद बीज मिलता है और ना ही धान की खरीदी होती है। धान बिचौलियों के माध्यम से खरीदा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिपरा पंचायत में पैक्स ने बिचौलिए बना रखे हैं जिसके माध्यम से किसानों की धान की खरीदी की जा रही है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। यही नहीं किसानों को यह भी नहीं मालूम कि उन्हें पैक्स के माध्यम से ऋण भी मिल सकता है। फसल बीमा भी मिल सकता है। इस दौरान मौके पर विनय यादव खरजामा, सुनील यादव जानपुर, बिजेंद्र यादव मंगरहिया, राजू प्रसाद, दारा पासवान मंगरहिया, नितेश पांडे धुरिया अजय राम मुखिया पिपरा, संतोष पाल, पवन पासवान समेत सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए