Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मुखिया जी ने कार्यपालक सहायक को पीटा, वहीं दूसरे पंचायत के मुखिया पति ने की गाली गलौज

औरंगाबाद, बिहार।

ओमप्रकाश कुमार।


दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार की सोमवार का दिन ही शायद खराब था क्योंकि इसी दिन एक मुखिया ने उनके साथ मारपीट की तो वहीं दूसरे पंचायत के मुखिया पति ने उनसे गाली गलौज की। इस मामले में मुकेश कुमार ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। मामला औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखण्ड कार्यालय का है।

प्रखण्ड के तरार पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायती राज के कार्यपालक सहायक की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार के साथ मारपीट की घटना सोमवार को प्रखंड कार्यालय में करीब 4:30 बजे घटना सोमवार के शाम घटी है।

प्रखण्ड कार्यालय दाउदनगर का नजारा (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

मुकेश ने मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा पर लगाया है।
वहीं करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार पर गाली गलौज करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।कार्यपालक सहायक का आरोप है कि वह एक फॉर्मेट पर काम कर रहा था, उसी दौरान दोनो ने पहुंचकर अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार द्वारा लिखा गया आवेदन पत्र की कॉपी (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)


मुकेश कुमार का कहना है कि तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा के द्वारा बेरहमी से पिटाई इस तरह से की गई कि दोनों कान की तरफ से बहुत ज्यादा चोट लगी है जिसके कारण तेज दर्द हो रहा है।


पीड़ित कार्यपालक सहायक द्वारा इसकी लिखित सूचना दाउदनगर बीडीओ और अन्य पदाधिकारियों को दी गयी।
वहीं ,बीडीओ योगेंद्र पासवान ने प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में कार्यपालक सहायकों और मुखिया के बीच वार्ता करा कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद कार्यपालक सहायक के लिखित आवेदन को नष्ट कर दिया गया।


इधर, इस घटना के बाद दाउदनगर प्रखंड के कार्यपालक सहायकों में रोष व्याप्त है। सभी कर पालक सहायक इस घटना से दुखी थे और इस तरह का घटना कतई बर्दाश्त नहीं करने का निर्णय लिया।


कार्यपालक सहायक सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश कुमार रौशन ने कहा कि कोई भी कार्य नियमानुसार होना चाहिये। यदि मुखिया को कोई शिकायत थी तो उन्हें वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत करनी चाहिये थी। कार्यपालक सहायकों के साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा ने सिर्फ इतना स्वीकार किया कि तू तू मैं मैं हुई है । करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने भी कहा कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई। दोनों पक्षों ने बैठकर आपस में समझौता कर लिया है।


वहीं दूसरी ओर मंगलवार को दिनभर इस घटना की चर्चा प्रखंड कार्यालय परिसर में सुनने को मिली।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!