ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। वे पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने औरंगाबाद पहुंचे थे।

दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का स्वागत करते भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता, फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज
भखरुआं मोड़ पर भाजपा के दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व शॉल प्रदान कर उनका स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का स्वागत करते भाजपा नेता सुरेंद्र यादव एवं कार्यकर्ता, फ़ोटो- ओमप्रकाश कुमार
मौके पर जदयू के ओबरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी चंद्रेश पटेल ,जदयू नेता पप्पू गुप्ता ,पूर्व प्रमुख राजेंद्र पासवान, जदयू नेता दीनदयाल पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने दोनों स्थानों पर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि युवाओं के उत्थान के लिये सरकार ने कई कार्यक्रम निर्धारित किये हैं । उद्यमिता के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है।
भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ठाकुर बिगहा में माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया .इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष टैगोर जी, गोपाल पाठक ,मोनू मिश्रा, अभय शर्मा, पंकज शर्मा ,बबलू शर्मा ,छोटू शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।