Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बर्डी खुर्द पंचायत के लोगों को जल्द मिलेगा पंचायत सरकार भवन, हुआ भूमिपूजन और शिलान्यास

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़

औरंगाबाद, बिहार।


बिहार सरकार की पंचायत सरकार भवन की योजना पंचायतों में मूर्त रूप लेने लगा है। जिले के बारुण प्रखंड के बर्डी खुर्द पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास पंचायत के मुखिया नीलम देवी के प्रतिनिधि के रूप में मंजीत कुमार ने किया। इस दौरान भूमि पूजन भी किया गया।

देखें वीडियो

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार

मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। अब ग्रामीण जनता को अपने काम के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बिहार सरकार के लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत सभी कार्य उनके पंचायत स्तर पर ही निपटारा किया जाएगा।

पंचायत सरकार भवन का भूमिपूजन करते मुखिया प्रतिनिधि

जिसके लिए उक्त भवन के निर्माण के बाद यहां आरटीपीएस काउंटर के साथ-साथ मुखिया, पंचायत सचिव ,विकास मित्र ,किसान सलाहकार सहित अन्य विभाग के कर्मी बैठकर आम लोगों के काम का निपटारा करेंगे।
वहीं मंजीत कुमार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश सम्बन्धित संवेदक को दिया गया।
शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मौके पर पंचायत के उपमुखिया मणिकांत कुमार, पूर्व उप मुखिया रशीद अख्तर,वार्ड सदस्य तस्लीम राजा, संजय मेहता, मनोज कुमार, सुनील कुमार सागर,रवि कुमार, राजेंद्र यादव, रामजीत मेहता,बलराम मेहता, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, दिनेश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, महिपत राम, फारुख अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!